सुशांत सिंह केस में नया मोड़, सुशांत के पिता ने गर्लफ्रेंड रिया पर दर्ज कराई FIR
सुशांत के पिता के के सिंह ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में नया मोड़ देखने को मिल रहा है. सुशांत के पिता के के सिंह ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने ये FIR पटना के राजीव नगर पुलिस थाने में दर्ज कराई है. के के सिंह ने आरोप लगाया है कि रिया ने सुशांत से पैसे लिए और उन्हें सुसाइड के लिए उकसाया है. आईपीसी की धारा 341, 342, 380, 406, 420, 306 के तहत ये केस दर्ज हुआ है.
इसके साथ ही केके सिंह ने सुशांत के अकाउंट से 17 करोड़ रुपए निकालने की बात कही है। सुशांत की गर्लफ्रेंड पर पैसा निकालने का आरोप है। सूत्रों के हवाले से यह बताया जा रहा है कि सुशांत के पिता ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 341, 342, 380, 406, 420 और 306 के तहत केस दर्ज किया है।
इस मामले में सुशांत के पिता के के सिंह ने अपने आवेदन में लिखा है कि मुम्बई पुलिस द्वारा जो जांच की जा रही है, उस पर उन्हें भरोसा नही हैं. इसलिए पटना पुलिस से इस मामले में जांच करने को कहा गया है. केके सिंह ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार वालो पर गंभीर आरोप लगाए हैं. केके सिंह के मुताबिक, रिया ने सुशांत को धोखा दिया, उसके पैसे हड़प लिए. इसके अलावा, परिवार से सुशांत को पूरी तरीके से काट दिया.
पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा के आदेश पर राजीव नगर के थाना प्रभारी को इस केस का आईओ बनाया गया है. इस मामले की जांच के लिए चार सदस्यों की टीम को मुम्बई भेजा गया है. यह टीम मुम्बई पुलिस से मिलकर उनसे केस डायरी के अलावा अन्य जरूरी कागजात हासिल करेगी. टीम में दो इंस्पेक्टर और दो सब इंस्पेक्टर शामिल हैं.
मुंबई पहुंची बिहार पुलिस
पटना में एफआईआर दर्ज होने के बाद बिहार पुलिस की 4 सदस्यों की टीम मुंबई पहुंची है। टीम ने मुंबई पुलिस के एक बड़े अधिकारी से बातचीत भी की है और सुशांत की केस डायरी की कॉपी देने का आग्रह किया है।
इस पूरे प्रकरण में जहां फैंस और कई फिल्मी औऱ राजनीतिक हस्तियां सुशांत की मौत की जांच सीबीआई से करवाने की मांग कर रहे थे। परिवार ने अभी तक चुप्पी साध रखी थी। लेकिन अब परिवार ने एफआईआर दर्ज करवाकर एक कदम उठाया है और माना जा रहा है कि इस संबंध में अब जांच और कार्रवाई में तेजी आ सकती है।
आपको बता दें कि सुशांत के फैंस के साथ साथ फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत भी सुशांत की मौत की सीबीआई जांच करवाने का आग्रह कर चुकी हैं। उनके आग्रह का समर्थन करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी गृह मंत्रालय को एक पत्र लिखा था। इतना ही नहीं कंगना के साथ साथ शेखर सुमन भी सीबीआई जांच के लिए कह चुके हैं।
राजनीतिक हलके की बात करें तो बिहार के पूर्व सांसद पप्पू यादव के अलावा पूर्व सांसद पप्पू यादव, तेजस्वी यादव सहित बिहार कीे कई राजनीतिज्ञ भी सुशांत मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग कर रहे है।
14 जून को मुंबई में की थी सुशांत ने आत्महत्या
14 जून को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इसके पीछे मुख्य वजह डिप्रेशन बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक सुशांत के परिवार ने पुलिस अधिकारियों को जो बयान दिया है उसके अनुसार वह डिप्रेशन में नहीं थे। सुशांत से रोज बात होती थी। हाव-भाव से ऐसा नहीं लगता था कि वे डिप्रेशन में हैं। सुशांत की मौत के बाद से लगातार सीबीआई जांच की मांग की जा रही है।