अनुपम खेर ने कन्हैया को लेकर किया ट्वीट तो स्वरा भास्कर ने प्रज्ञा ठाकुर को लेकर दिया ऐसा जवाब

अनुपम खेर ने ट्वीट किया, 'सुना है टुकड़े टुकड़े गैंग का एक सदस्य बेगुसराय से इलेक्शन लड़ रहा है।

Update: 2019-04-28 13:53 GMT

मुंबई : लोकसभा चुनाव के आते ही बॉलीवुड भी दो खेमों में बंटता दिख रहा है। हाल ही में देश के 600 कलाकारों ने लेटर लिखकर बीजेपी को वोट न करने की अपील की है। वहीं अब एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और अनुपम खेर एक बार फिर ट्विटर पर आमन-सामने आ गए। 

दरअसल, अनुपम खेर ने बेगूसराय से चुनाव लड़ रहे कन्हैया कुमार को लेकर एक ट्वीट किया कि 'सुना है टुकड़े टुकड़े गैंग का एक सदस्य बेगुसराय से इलेक्शन लड़ रहा है। जो अपने देश का नहीं हो सकता वो आपका क्या होगा?'



वहीं इसके जवाब में स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया कि 'Sir I think आप भोपाल की #BJP प्रत्याशी #PragyaThakur की बात कर रहें हैं! 😊😊😊🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿 सही कहा - जो देश की ना हो सकी, जिसने आतंकवादी हमले द्वारा देश तोड़ने की कोशिश की.. वो भला भोपाल की या संसद की क्या होगी!!!!! जय हिंद!'


गौरतलब है कि कन्हैया बिहार की बेगूसराय सीट से सीपीआई (CPI) के टिकट पर लोक सभा चुनाव में खड़े हुए हैं। कन्हैया ने अपने भाषण देने के तरीके से सबको अपना दिवाना बनाया हुआ है। इस कड़ी में बॉलीवुड स्टार्स भी जुड़ने शुरू हो गए हैं। अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कन्हैया की तारीफ की है। वहीं कुछ दिनों पहले बेगुसराय से सीपीआई के प्रत्याशी कन्हैया कुमार का समर्थन करने पहुंची थी और एक जनसभा को सम्बोधित भी किया था।


Tags:    

Similar News