'तांडव' मेकर्स पर बरसीं कंगना रनौत, पूछा- अल्लाह का मजाक उड़ाने की हिम्मत है?

कंगना ने लिखा- ''माफ़ी मांगने के लिए बचेगा कहां? ये तो सीधा गला काट देते हैं?

Update: 2021-01-19 03:31 GMT

सैफ अली खान की वेब सीरीज 'तांडव' पर अब विवाद बढ़ता जा रहा है. अब इस मुद्दे पर अपने बेबाक राय रखने वाली बॉलीवुड की 'धाकड़' गर्ल कंगना रनौत ने एक बयान दिया है. कंगना ने लिखा- ''माफ़ी मांगने के लिए बचेगा कहां? ये तो सीधा गला काट देते हैं, जिहादी देश फ़तवा निकाल देते हैं, लिब्रु मीडिया वर्चुअल लिंचिंग कर देती है, तुम्हें ना सिर्फ़ जान से मार दिया जाएगा बल्कि उस मौत को भी जस्टिफ़ाई किया जाएगा, बोलो @aliabbaszafar है हिम्मत अल्लाह का मज़ाक़ उड़ाने की?''

दरअसल, बीजेपी के फायर ब्रांड नेता कपिल मिश्रा ने 'तांडव' को लेकर एक ट्वीट किया था जिसको रीट्वीट करते हुए कंगना ने ये बातें लिखीं. कपिल मिश्रा ने लिखा, 'अली अब्बास जफर जी- कभी अपने मजहब पर मूवी बनाकर माफी मांगिए. सारी अभिव्यक्ति की आज़ादी हमारे ही धर्म के साथ क्यों? कभी अपने एकमात्र ईष्ट का भद्दा मजाक उड़ाकर भी शर्मिंदा होइए. आपके अपराधों का हिसाब भारत का कानून करेगा. जहरीला कंटेट वापस लीजिए, तांडव को हटाना ही पड़ेगा.'


बता दें कि एक्ट्रेस कंगना कनौत हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं. इससे पहले भी वो इस मुद्दे पर कई ट्वीट कर चुकी हैं. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा था- ग़द्दारी और वफ़ादारी ख़ून में भी होती है, मुझे खुशी है कि मैं अंदर उन योद्धाओं का खून है जो अखंड भारत की अखंडता के लिए लड़े थे. अगर मैं हिंदू न होती तो भी मैं राष्ट्रवादी होना ही चुनती. हम वो नहीं जो अपनी ही थाली में छेद करें, जय हिंद.

Tags:    

Similar News