Thalaivi Trailer OUT: कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'थलाइवी' का ट्रेलर जीत लेगा आपका दिल
दिवंगत राजनेता और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रह चुकी जयललिता के जिंदगी पर ये फिल्म बनी है.
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी का ट्रेलर रिलीज हो गया है. दिवंगत राजनेता और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रह चुकी जयललिता के जिंदगी पर ये फिल्म बनी है. ट्रेलर काफी दमदार है और इसमें कंगना बिल्कुल जयललिता जैसी दिख रही हैं.
संघर्ष से सफलता तक की कहानी
फिल्म 'थलाइवी' की बात करें तो यह लेजेंडरी अभिनेत्री और फिर राजनेता बनी जयललिता के जीवन की कहानी पर आधारित है. जयललिता का फिल्मों में संघर्ष करने के दिनों से सफलता की बुलन्दियों तक और फिर देश की प्रभावशाली राजनेता बनने के पूरे सफर को यहां दिखाया गया है.
कब रिलीज होगी फिल्म
हाल ही में जयललिता के जयंती पर फिल्म के मेकर्स ने तीन भाषााओं में फिल्म 'थलाइवी' को 23 अप्रैल 2021 को रिलीज करने की घोषणा भी की. यह फिल्म विबरी मोशन पिक्चर्स, कर्मा मीडिया एंटरटेनमेंट और जी स्टूडियोज बना रहे हैं. जिमसें गोथिक एंटरटेनमेंट और स्प्रिंट फिल्म्स एसोसिएट हैं.
देखिये ट्रेलर -