Top 5 Bollywood Songs Of 2023: बॉलीवुड फिल्मों के 5 ऐसे गाने जिसने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

Top 5 Bollywood Songs Of 2023: बॉलीवुड फिल्मों के साथ साथ अपने खास तरह के गानों के लिए भी दुनियाभर में मशहूर है.

Update: 2023-12-08 16:49 GMT

Top 5 Bollywood Songs Of 2023: बॉलीवुड फिल्मों के साथ साथ अपने खास तरह के गानों के लिए भी दुनियाभर में मशहूर है. हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड ने खूबसूरत खूबसूरत गाने इंडस्स्ट्री को दिए हैं. उन्हीं में से हम आपके लिए 5 ऐसे गाने लेकर आए हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया और सबसे ज्यादा देखे और सुने जाने वाले गाना बन गए हैं. आप भी इन्हें सुन सकते हैं और इन गानों की धुन में मगेन हो सकते हैं अपने प्रेमी को डेडिकेट कर सकते हैं. देखिए लिस्ट...


Full View


Full View


Full View


Full View
Full View

इनके अलावा सलमान खान स्टारर टाइगर 3 का लेके प्रभु का नाम, शाहरुख खान स्टारर जवान फिल्म से चलेया, विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर फिल्म जरा हटके जरा बचके फिल्म से तेरे वास्ते जैसे गाने भी काफी पॉपुलर हुए हैं और सोशल मीडिया रील्स पर भी आए दिन छाए रहते हैं. इन गानों की बीट्स, डांस मूव्स, हुक्स सभी दर्शकों को पसंद आ रहे हैं. आपको इनमें से सबसे अधिक गाना कौन सा पसंद है कमेंट करके हमे बता सकते हैं.

Tags:    

Similar News