Top 5 Most Profitable Bollywood Movies Of 2023: बॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में साबित हुईं ब्लॉकबस्टर!

Top 5 Most Profitable Bollywood Movies Of 2023: बॉलीवुड में साल की शुरुआत शाहरुख खान स्टारर पठान से हुई थी, इस फिल्म ने दिखाया कि ब्लॉकबस्टर फिल्म क्या होती है.

Update: 2023-12-08 16:57 GMT

Top 5 Most Profitable Bollywood Movies Of 2023: बॉलीवुड में साल की शुरुआत शाहरुख खान स्टारर पठान से हुई थी, इस फिल्म ने दिखाया कि ब्लॉकबस्टर फिल्म क्या होती है. इसके बाद बॉलीवुड ने गति पकड़ी और शाहरुख खान के अलावा सनी देओल, अदा शर्मा और रणबीर कपूर ने भी दमखम दिखाया. हम आपके लिए 5 ऐसी फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जो हर पैमान पर खरी उतरी और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुईं.

पठान

शाहरुख खान स्टारर पठान 2023 की शुरुआत में 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में शाहरुख खान प्रमुख भूमिका में नजर आए थे. दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आई थी और फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1050 करोड़ का करोबार किया था. इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था, जो इस वक्त ऋतिक रोशन के साथ फाइटर में व्यस्त हैं.

Full View

द केरला स्टोरी

सुदीप्तो सेन द्वारा डायरेक्टेड द केरला स्टोरी 5 मई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में अदा शर्मा लीड रोल में नजर आई थीं. यह एक लो बजट फिल्म थी पर अपने कंटेट के कारण बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 303.97 करोड़ का कारोबार किया था. अभी तक यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉ़र्म पर उपलब्ध नहीं हुई है.

Full View


गदर 2

सनी देओल ने बड़े लंबे वक्त के बाद गदर 2 के जरिए बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया. अनिल शर्मा द्वारा डायरेक्टेड यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म का अक्षय कुमार स्टारर ओएमजी 2 के साथ क्लैश इसके बावजूद फिल्म ने कमाई के नए झंडे गाड़े. अनिल शर्मा द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 691.08 करोड़ का कारोबार किया.

Full View


जवान

शाहरु खान ने बैक टू बैक एंट्री मारी, पठान के बाद 7 सितंबर को उनकी फिल्म जवान रिलीज हुई और इस फिल्म ने साबित कर दिया कि इंडस्ट्री में शाहरुख खान को कोई टक्कर देने वाला नहीं है. एटली द्वारा डायरेक्टेड जवान ने दर्शकों को भरपूर एंटरटेन किया. फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1146 करोड़ का कारोबार किया. अब वे हैट्रिक मारने के लिए तैयार हैं. उनकी आगामी फिल्म डंकी है जोकि 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है.

Full View


एनिमल

साल खत्म होने की कगार पर ही था कि 1 दिसंबर को रणबीर कपूर स्टारर एनिमल रिलीज हो गई और फिल्म ने सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने का वीणा उठा लिया है. संदीप रेड्डी वांगा द्वारा डायरेक्टेड एनिमल ने पहले हप्ते में वर्ल्डवाइड 563.3 करोड़ का कारोबार कर लिया है और बॉक्स ऑफिस पर मजबूती के साथ अपने कदम जमाए हुए है. उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है.

Full View


Tags:    

Similar News