पठान के बेशरम रंग को लेकर बवाल, मुस्लिमों ने भी की आपत्ति
अब तक हिंदू संगठन फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे थे,अब मुस्लिम पक्ष ने भी इसको लेकर विरोध जताया है।
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग मूवी पठान के 'बेशरम रंग' गाने को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक हिंदू संगठन फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे थे, अब मुस्लिम पक्ष ने भी इसको लेकर विरोध जताया है। RTI एक्टिविस्ट दानिश खान ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि गाने में दीपिका पादुकोण की बिकिनी का रंग भगवा ही नहीं चिश्ती भी है।
मानवाधिकार आयोग में दर्ज हुई शिकायत
RTI एक्टिविस्ट दानिश खान ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने शिकायत में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर 'पठान' मूवी से 'बेशरम रंग' गाने को हटाने की मांग की है। उन्होंने कहाकि लोग जिसे भगवा बोल रहे हैं, वो मुस्लिम समुदाय के लिए चिश्ती रंग भी है। ये मुस्लिम समुदाय के लिए बहुत मायने रखता है।
हिंदू संगठन पहले ही बैन करने की मांग कर चुके हैं
बेशरम रंग गाने को लेकर कई हिंदू संगठन पहले से ही विरोध कर रहे हैं। इनमें विश्व हिंदू परिषद, वीर शिवाजी समूह और RSS शामिल है। मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दीपिका पादुकोण की 'भगवा बिकिनी' पर आपत्ति जताई थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर (#BoycottPathaan) ट्रेंड शुरू हो गया। आरोप है कि इस गाने से धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है। ये तक धमकी दी गई है कि अगर फिल्म रिलीज हुई तो सिनेमाहॉल तक फूंक दिए जाएंगे। फिलहाल मूवी से गाने को हटाने, अश्लील सीन हटाने और कपड़े को बदलने की मांग हो रही है।
25 जनवरी को होगी रिलीज
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी पठान मूवी 25 जनवरी 2023 को थिएटर्स में रिलीज हो रही है। इसमें शाहरुख, दीपिका के अलावा जॉन अब्राहम भी अहम भूमिका में हैं। इस एक्शन मूवी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इतने कंट्रोवर्सी के बावजूद भी 10 करोड़ से भी ज्यादा लोग गाने को सुन चुके हैं।