Junior Mehmood Death : कैंसर के आगे जिंदगी की जंग हार गए जूनियर महमूद, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर
जूनियर महमूद ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी.
Junior Mehmood Death : अभिनेता जूनियर महमूद का आज निधन हो गया. आखिरकार कैंसर के आगे जिंदगी की जंग हार गए जूनियर महमूद. उनके निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गयी. स्टेज चार के पेट के कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद उनका निधन हो गया। वह 67 वर्षीय बुजुर्ग थे। 8 दिसंबर की सुबह करीब 2 बजे महमूद की मौत हो गई. सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार की नमाज के बाद उन्हें जुहू कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे, बहू और एक पोता है।
जूनियर महमूद साहब का असली नाम नईम सैय्यद था. उनका जन्म 15 नवंबर 1956 को हुआ था. कुछ दिनों पहले ही जूनियर महमूद के पेट के कैंसर से पीड़ित होने की खबर मास्टर राजू ने दी थी. इसके बाद कुछ सितारे उनसे मिलने भी पहुंचे. मास्टर राजू रोजाना जूनियर महमूद का हाल लेने पहुंच रहे हैं. उन्होंने ही अपने पोस्ट के जरिए दुनिया को जूनियर महमूद की खराब हालत की खबर दी थी. एक्टर संग फोटो शेयर कर मास्टर राजू ने पोस्ट में लिखा था, 'जूनियर महमूद जी के पेट के कैंसर का पता चला है. कृपया उसके लिए प्रार्थना करें.' इसके बाद जॉनी लीवर, जूनियर महमूद की मदद को आगे आए थे. इस मुश्किल वक्त में महमूद के करीबी दोस्त सलाम काजी भी उनके साथ हैं.
जूनियर महमूद का असली नाम नईम सैय्यद था. सिल्वर स्क्रीन के लिए उन्होंने जूनियर महमूद नाम को अपनाया था. जूनियर महमूद ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. चाइल्ड आर्टिस्ट के ही रूप में उन्हें फिल्मों में खास पहचान मिली. उन्हें 'बचपन', 'गीत गाता चल', 'कटी पतंग', 'मेरा नाम जोकर', 'ब्रह्मचारी' संग अन्य फिल्मों में देखा गया था. उनके साथ दोस्त सचिन पिलगांवकर को भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई फिल्मों में देखा गया था. दोनों की जोड़ी काफी सफल रही थी.