भीषण सर्दी में जंगल में विद्युत जामवाल के न्यूड फोटोज वायरल, फैन्स हुए शॉक, बोले- आपसे ये उम्मीद...
विद्युत की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई हैं. तस्वीरों पर कुछ लोगों के मजेदार कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं.
Vidyut Jammwal photos: 10 दिसंबर को विद्युत जामवाल अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में विद्युत जामवाल ने सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें शेयर कर दी कि लोगों का दिमाग हिल गया. जी हां, एक्टर ने रणवीर सिंह की तरह न्यूड फोटोज अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. विद्युत जामवाल अपनी इन लेटेस्ट फोटोज में बिना कपड़ों के नजर आ रहे हैं. वूम्पला के अकाउंट से विद्युत की ये तस्वीरें सामने आई हैं, जिस पर फैन्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि विद्युत जंगल जैसी किसी जगह पर हैं. फोटो में खूबसूरत झरने को भी देखा जा सकता है. विद्युत की एक के बाद एक तीन तस्वीरें सामने आई हैं. इस तस्वीर में विद्युत जंगल के बीचोंबीच आग जलाकर खाना बनाते हुए भी दिख रहे हैं. एक तस्वीर में विद्युत बिना कपड़ों के पानी के अंदर भी खड़े हैं. विद्युत की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई हैं. तस्वीरों पर कुछ लोगों के मजेदार कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं.
जिसका कैप्शन विद्युत ने लिखा कि हिमालय पर्वतमाला में ये मेरी वापसी है - परमात्मा का निवास, 14 साल पहले शुरू हुआ था. इससे पहले कि मुझे एहसास होता कि हर साल 7-10 दिन मेरा यहां अकेले बिताना मेरे जीवन का अभिन्न अंग बन गया. उन्होंने आगे लिखा कि लग्जरी और प्रशंसा के जीवन से जंगल में आकर, मैंने खुद को ढूंढा मैं कौन नहीं हूं जानने के महत्व को महसूस किया. मैं कौन हूं ये जानने का पहला कदम है और साथ ही मैं प्रकृति के बीच खुद को ज्यादा बेहतर समझता हूं.
एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'इसने तो रणवीर सिंह और उर्फी को पीछे छोड़ दिया'. तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'क्या क्या देखना पड़ रहा है'. एक और यूजर ने लिखा है, 'भाई हिम्मत चाहिए यार सच्ची'. तो एक अन्य ने लिखा है, 'असली आदिमानव'.
विद्युत के इस पोस्ट पर मिक्स रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं। कुछ लोग उन्हें देसी टार्जन कह रहे हैं, तो कुछ ने एनिमल के लिए परफेक्ट एक्टर बताया। वहीं कुछ ने भद्दे कमेंट्स भी किए हैं। इसके साथ ही कई इंस्टा यूजर्स ने उन्हें सपोर्ट किया है और उनके स्वैग की तारीफ कर रहे हैं।