ऋषि कपूर ने पूछा- IPL ऑक्‍शन में मह‍िला क्रिकेटर्स क्‍यों नहीं, ट्विटर यूजर्स ने लिए कुछ ऐसे मजे

लोग लिखने लगे कि नीलामी देख आपकी अग्निपथ याद आ गई जिसमें आप लड़कियों की नीलामी करते थे...

Update: 2018-01-29 11:16 GMT
नई दिल्ली : बॉलिवुड ऐक्टर ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। ट्विटर पर वह अपने ट्वीट्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। अब एक बार फिर उन्होंने आईपीएल को लेकर कुछ ऐसा ही ट्वीट किया है। 

ऋषि कपूर ने रविवार को ट्वीट करते हुए कहा, 'आईपीएल। एक विचार है! ऑक्शन में महिला क्रिकेटर्स क्यों नहीं। जेंडर में भेदभाव न हो, प्लेयिंग 11 में क्रिकेट खेलने वाले देशों के मिक्स खिलाड़ी हों! या कुछ ऐसा है कि मुश्किल खेल पुरुष ही खेलते हैं?' आपको बता दें कि IPL 11 के लिए शनिवार और रविवार को बंगलुरु में ऑक्शन की प्रक्रिया पूरी हुई। 

ऋषि कपूर अपने इस ट्वीट के लिए ट्रोल होने लगे। लोग लिखने लगे कि नीलामी देख आपकी अग्निपथ याद आ गई जिसमें आप लड़कियों की नीलामी करते थे। लोगों ने ये भी लिखा कि लड़कों के साथ लड़कियों का खेलना थोड़ा मुश्किल है, आप ऐसे टूर्नामेंट को स्पॉन्सर क्यों नहीं करते जिसमें लड़कियां भी खेल सकें।

आप भी देखिये ट्विटर यूजर्स ने लिए कुछ ऐसे मजे -









Tags:    

Similar News