Bigg Boss 11: जुबैर ने सलमान के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, धमकाने का लगाया आरोप
सलमान खान के खिलाफ जुबैर खान ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने सलमान पर धमकाने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने कहा मैं विवेक ओबेरॉय...
मुंबई : बिग बॉस-11 के इस सीजन में जहा कांस्टेट के बीच लड़ाई झगडे हो रहे है, वहीं शनिवार वीकेंड के वार में सलमान खान घरवालों पर काफी गुस्सा हुए। उन्होंने जहां हितेन और हिना को कंटेंस्टेंट्स में हो रहे लड़ाई झगडे में कोई प्रतिक्रिया न लेने पर बोला। वहीं आकाश ददलानी का कॉलर पकड़ने के लिए प्रियांक शर्मा पर काफी गुस्सा हुए और उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखाया।
साथ ही जुबैर पर अर्शी और दुसरे कांस्टेट से बतमीजी करने और गालीगलोज करने पर सलमान खान काफी नाराज हुए। उन्होंने जुबैर को यहा तक बोला कि 'घर से बाहर निकलने के बाद अगर कुत्ता नहीं बनाया तो मेरा नाम सलमान खान नहीं।' सलमान ने ये भी कहा कि तुम्हारी सच्चाई बताऊ सबको। जब जुबैर ने सलमान को भाई बुलाया तो उन्होंने खुद को भाई न कहने के लिए सख्ती से मना किया।
बता दें जुबैर ने शो में नीद कि गोलियां खा लिया था जिसकी वजह से उन्हें हास्पिटल में भर्ती कराना पड़ा। साथ ही शो से बाहर आने के बाद जुबैर ने सलमान खान के खिलाफ मुंबई के एन्टॉप हिल पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत की है। जुबैर ने सलमान पर नेशनल टीवी शो के दौरान धमकी देने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि सलमान के डांटने के बाद जुबैर ने बिग बॉस के घर में सुसाइड अटैम्प्ट किया था। जिसके बाद उन्हें हास्पिटल में भर्ती किया गया था।
जुबैर ने सलमान खान पर आरोप लगाते हुए कहा कि सलमान ने नेशनल टीवी शो पर धमकी देते हुए मुझे शो के निकालने के बाद कुत्ता बनाने कि बात की। उन्होंने कलर्स टीवी पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि टीवी ने मुझे जो लाइंस बोला मैंने वीडियो में वही बात बोला। मैंने कभी नहीं कहा कि दाऊद की बहन हसीना पारकर का दामाद हूं।
जुबैर ने सलमान खान को धमकी देते हुए कहा कि 'मैं विवेक ओबेरॉय नही हूं जो उनसे डर जाऊ।' साथ ही जुबैर के वकील ने बताया कि जुबैर की तबियत ख़राब होने पर उन्हें सरकारी हास्पिटल में भर्ती कराया गया, उन्हें किसी प्राइवेट हास्पिटल में भर्ती नही किया गया।
SHOCKING ! #ZubairKhan have filed a complaint against #SalmanKhan at Antop Hill Police Station,Mumbai. #BB11 #BiggBoss11 pic.twitter.com/YL9iZ584a1
— Bigg Boss Updates (@Boss_updates) October 8, 2017
दरअशल सलमान खान ने शनिवार कि वीकेंड में जुबैर की बतमीजी और गलिगालोज करने पर काफी नारज हुए। उन्होंने जुबैर को कहा कि 'तुम्हे औकात दिखानी है न अपनी, तो दिखा मुझे अपनी औकात' इस पर जब जुबैर ने सारी भाई बोला तो सलमान ने उन्हें भाई न बुलाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि तू मुझे भाई न बुला। तुम अपना नाम ख़राब करने आये हो, अपनी अम्मी का भी नाम खराब कर रहे हो और मोहल्ले का नाम खराब कर रहे हो और कहते हो कि तुम अपने बच्चो कि लिए आये हो। जुबैर तुम बिग बॉस में सिर्फ फेमस होने के लिए आये हो।
वहीं जुबैर शो के पहले ही हफ्ते में ही झगडे शुरु कर दिए उन्होंने अर्शी को दो रूपये का औरत कहा था। जुबैर के गंदे मजाक पर सपना चौधरी भी नाराज हुई थी। जुबैर की लड़ाई अन्य कांस्टेट से भी अक्सर होती थी। जुबैर शो के दौरान खुद को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम बहन की हसीना पारकर का दामाद बताता था। शो के दौरान जुबैर कई बार कांस्टेट को धमकी देते हुए नजर आए। बिग बास में जुबैर ने कहा था कि उनका रिश्ता अंडरवर्ल्ड से जुड़ा है और ये सब जानते है।
आपको बता दें जुबैर 15 सालों से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं। जुबैर अंडरवर्ल्ड पर बेस्ड 'लकीर का फरीर' (2013) फिल्म डायरेक्ट की है। साथ ही वो कई एड्ड में भी काम कर चुके हैं। खबरों के मुताबिक जुबैर बालाजी टेलीफिल्म्स में प्रोड्यूसर का भी काम किया है।