कांग्रेस के निमंत्रण पर BJP के बड़े नेता जाएंगे गुजरात, बीजेपी में मची खलबली
गुजरात चुनाव से पहले गरमाई सियासत, कांग्रेस के निमंत्रण पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गुजरात जाएंगे। उनके इस कदम से बीजेपी में खलबली मच गई है...
गुजरात : गुजरात में अगले महीने 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव होना है। इससे पहले गुजरात की सियासत गरमा गई है। खबर है कि कांग्रेस के निमंत्रण पर बीजेपी को घेरने वाले वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात दौरे पर जा रहे हैं।
दरसअल नोटबंदी और GST जैसे मसलों पर अपने लेख के जरिए केंद्र सरकार का मुखर विरोध करने और अर्थव्यवस्था की तस्वीर पर सरकार से अलग अपनी बेबाक रखने वाले बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा कांग्रेस पार्टी समर्थित एक गैर सरकारी संगठन (NGO) के निमंत्रण पर 14 नवंबर से गुजरात के तीन दिन के दौरे पर रहेंगे।
उनका यह दौरा लोकशाही बचाओ अभियान के तहत आयोजित किया जा रहा है जो कांग्रेस समर्थित एनजीओ है। माना जा रहा है कि सिन्हा की यात्रा से सूबे में कांग्रेस को फायदा हो सकता है। इन तीन दिनों के दौरान वह GST और नोटबंदी को लेकर ट्रेडर्स से बातचीत करेंगे और उसे लेकर उनके कंफ्यूजन्स को दूर करेंगे।
कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि यशवंत सिन्हा व्यापारी समुदाय के साथ चर्चा करेंगे और अहमदाबाद, राजकोट और सूरत में व्याख्यान देंगे। कार्यक्रम कांग्रेस समर्थित एनजीओ लोकशाही बचाओ आंदोलन द्वारा आयोजित किए जाने हैं।
माना जा रहा है यशवंत सिन्हा के इस गुजरात दौरे से बीजेपी की मुश्किलें बढ़ने वाली है। यशवंत सिन्हा अपने इस दौरे के दौरान नोटबंदी और जीएसटी पर बोलेंगे जिसे वर्तमान सरकार प्रमुख आर्थिक उपलब्धियां बता रही है। गौरतलब है सिन्हा ने हाल ही में एक समाचार पत्र में लिखे एक लेख के जरिए केंद्र सरकार और अरुण जेटली की विशेष रूप से अर्थव्यवस्था को संभालने को लेकर आलोचना की थी।
आपको बता दें 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में 9 और 14 दिसंबर को होगा। मतों की गिनती 18 दिसंबर को होगी। अब ये देखना बड़ा दिलचप्स होगा कि इस सियासी उठा पटक के बीच गुजरात चुनाव में कौन सी पार्टी बाजी मारेगी।
ये भी पढ़ें:
अब हार्दिक पटेल ने यह कहकर मचाई खलबली, उड़े होश
गुजरात चुनाव के लिए BJP के इस धांसू प्लान से विपक्ष में मची खलबली
गुजरात चुनाव को लेकर ये क्या बोले लालू, 8 नवंबर को मनाएंगे श्राद्ध दिवस
गुजरात हिमाचल में होगी किसकी जीत, ज्योतिषशास्त्री ने बताई ये बात
गुजरात चुनाव: हार्दिक की ये 'पांचवीं शर्त' कांग्रेस के लिए बनी गले की हड्डी, क्या कर पाएगी पूरी?