गुजरात चुनाव के लिए BJP के इस धांसू प्लान से विपक्ष में मची खलबली
गुजरात में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सभी सियासी दल अपने-अपने तरीके से वोटरों को लुभाने की प्रक्रिया में लग गए हैं। वहीं सत्ताधारी पार्टी बीजेपी गुजरात में मुसलमानों को लुभाने के प्रयास में जुट गई है।
गुजरात : गुजरात में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सभी सियासी दल अपने-अपने तरीके से वोटरों को लुभाने की प्रक्रिया में लग गए हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि सत्ताधारी पार्टी बीजेपी गुजरात में मुसलमानों को लुभाने के प्रयास में जुट गई है।
दरअसल गुजरात विधानसभा चुनाव में विजयपताका फहराने के लिए बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। इसके लिए पार्टी ने गुजरात के मुस्लिम वोटरों को भी अपने पाले में करने के लिए हर प्रयास कर रही है। खबर के अनुसार मुंबई से 500 मुस्लिम पार्टी कार्यकर्ताओं की टीम सूरत कूच के लिए तैयार है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई के बांद्रा स्थित पार्टी कार्यालय में बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण भी दे रही है। यह टीम वहां घर-घर जाकर लोगों को पार्टी के पक्ष में प्रचार करेगी। ये सभी वहां मुस्लिम समाज के लोगों से मुलाकात करेंगे और बीजेपी के पक्ष में वोट डालने की अपील करेंगे। बीजेपी के एक नेता ने बताया कि पहले चरण में 250 कार्यकर्ता 5 नवंबर को मुंबई से सूरत जाएंगे। वे वहां घर-घर जाकर लोगों को पार्टी के पक्ष में वोट डालने की अपील करेंगे।
साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि सूरत में कुल 12 विधानसभा सीटें हैं, 25000-50000 मुस्लिम मतदाताओं वाला क्षेत्र हमारी प्राथमिकता में है। BJP के कार्यकर्ता सभी इलाकों में जाकर मुस्लिम मतदाताओं संपर्क करेंगे और उनके मुद्दे जानकर उसके हिसाब से कैंपेन चलाएंगे। पार्टी को उम्मीद है कि वह मुस्लिम वोटरों को लुभाने में कामयाब होगी।
गुजरात चुनाव को लेकर ये क्या बोले लालू, 8 नवंबर को मनाएंगे श्राद्ध दिवस
गुजरात हिमाचल में होगी किसकी जीत, ज्योतिषशास्त्री ने बताई ये बात
कांग्रेस दे सकती है गुजरात में बीजेपी को बड़ा झटका!
बीजेपी ने दिया कांग्रेस को बड़ा झटका, इस नेता को किया बीजेपी में शामिल