बड़ी खबर: प्रद्युम्न मर्डर केस में कंडक्टर अशोक को मिली जमानत
प्रद्युम्न मर्डर केस से इस वक़्त की बड़ी खबर, प्रद्युम्न मर्डर केस में आज आरोपी कंडक्टर अशोक को कोर्ट से जमानत मिल गई है। कोर्ट ने...
गुरुग्राम : प्रद्युम्न मर्डर केस से इस वक़्त की बड़ी खबर, प्रद्युम्न मर्डर केस में आज आरोपी कंडक्टर अशोक को कोर्ट से जमानत मिल गई है।
गुरुग्राम पुलिस ने प्रद्युम्न मर्डर केस में स्कूल बस के कंडक्टर अशोक को आरोपी बनाया था। गुरुग्राम में आज आरोपी कंडक्टर की जमानत को लेकर सुनवाई हुई और कोर्ट ने उसे जमानत दे दी। इसके साथ ही कोर्ट ने अशोक कुमार को इस केस में सीबीआई की मदद करने का भी निर्देश दिया है।
कोर्ट में सीबीआई ने इस मामले में अशोक के खिलाफ कोई सबूत पेश नहीं किया था, जिसके बाद आज कोर्ट ने कहा कि यह जिंदगी और मौत का विषय है, इसलिए अशोक कुमार को 50 हजार के मुचलके पर जमानत देने का फैसला किया गया है। साथ ही कहा है कि अगर वह शहर छोड़कर कहीं जाता है तो पहले पुलिस को जानकारी देनी होगी।
गौरतलब है प्रद्युम्न ठाकुर मर्डर केस को लेकर आए दिन रोज नए खुलासे हो रहे हैं। एक तरफ आरोपी कंडक्टर अशोक का मामा ओपी चोपड़ा और आरोपी छात्र के एक रिश्तेदार से बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद सीबीआई ने पूछताछ के लिए अशोक के मामा को बुलाया है। वहीँ दूसरी तरफ कोर्ट से आरोपी कंडक्टर अशोक को जमानत मिल गई।