आतंकी हमले में 35 नागरिकों की मौत, सुरक्षाबलों ने 80 आतंकवादी मारे

राष्ट्रपति रोच मार्क काबोर द्वारा अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए एक बयान के अनुसार, यह घटना देश के सौम प्रांत के अर्बिंडा शहर में हुई.

Update: 2019-12-25 04:23 GMT

 उत्तरी बुर्किना फासो के एक शहर में आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में 35 नागरिक मारे गए, जिनमें ज्यादातर महिलाएं हैं. देश के राष्ट्रपति रोच मार्क काबोर ने जानकारी दी. साथ ही उन्‍होंने बताया कि इस घटना के बाद सुरक्षाबलों द्वारा की गई कार्रवाई में 80 आतंकवादी मारे गए.

काबोर द्वारा अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए एक बयान के अनुसार, यह घटना देश के सौम प्रांत के अर्बिंडा शहर में हुई. उन्‍होंने अपने बयान में कहा, "हमारे सैनिकों की वीरतापूर्ण कार्रवाई में 80 आतंकवादियों का मार गिराया गया. इसके साथ ही महत्वपूर्ण सैन्य उपकरण भी उनके कब्‍जे से बरामद किए गए."

राष्‍ट्रपति ने बताया कि "इस बर्बर हमले में 35 आम नागरिकों की मौत हुई है, जिनमें से अधिकांश महिलाएं हैं." इस हमले की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. राष्ट्रपति ने दो दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. अभी अन्य जानकारी का इंतजार है.

Tags:    

Similar News