IPL 2025: मुंबई इंडियंस के 18 साल के मिस्ट्री गेंदबाज का तहलका, सिर्फ 9 रन देकर झटके 3 विकेट
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने एक 18 साल के युवा स्पिनर गेंदबाज पर बड़ा दांव लगाया था और टीम में शामिल किया. ये खिलाड़ी अब इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल मचा रहा है.
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस शानदार रणनीति के साथ उतरी थी. एमआई ने नीलामी में सीनियर खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा प्लेयर्स पर भी पैसों की बारिश की थी. जिनमें अफगानिस्तान के 18 साल का एक युवा स्पिनर भी शामिल था. अब ये खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में तहलका मचा रहा है और अपनी काबिलियत दिखा रहा है. हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो अफगानिस्तान के युवा स्पिनर अल्लाह गजनफर हैं.
अल्लाह गजनफर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मचाया धमाल
अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के दूसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे के खिलाफ अल्लाह गजनफर ने कमाल की गेंदबाजी की और सबको प्रभावित किया. 18 साल के इस युवा स्पिनर ने 3.5 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. वहीं अफगानिस्तान टीम के 19 साल के दूसरे गेंदबाज नवीद जद्रान ने भी 3 विकेट चटकाए. इन दोनों युवा खिलाड़ी की घातक गेंदबाजी के सामने जिम्बाब्वे की टीम 54 रनों पर ही सिमट गई और अफगािस्तान ने 232 रनों से मैच जीत लिया.
मुंबई इंडियंस ने 4.8 करोड़ में खरीदा
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने अफगानिस्तान के युवा स्पिनर अल्लाह गजनफर को 4.8 करोड़ रुपये में खरीदा. जबकि उनका बेस प्राइस सिर्फ 75 लाख था. पिछले सीजन अल्लाह गजनफर केकेआर का हिस्सा थे. उन्हें मुजीब-उर रहमान के रिप्लेसमेंट के रूप में KKR टीम में शामिल किया गया था. हालांकि उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था.
Allah Ghazanfar अब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आएंगे. उम्मीद है कि उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए MI उन्हें प्लेइंग 11 में मौका दें. अब देखना दिलचस्प होगा कि 18 साल के स्पिनर अल्लाह गजनफर का प्रदर्शन IPL 2025 में कैसा रहता है.