वरिष्ठ पत्रकार अनिल पांडेय को ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड
13वें ग्लोबल फेस्टिवल ऑफ जर्नलिज्म की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
वरिष्ठ पत्रकार अनिल पांडेय को पत्रकारिता में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड- 2025 से सम्मानित किया गया है। 13वें ग्लोबल फेस्टिवल ऑफ जर्नलिज्म की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन इंटरनेशनल जर्नलिज्म सेंटर (जेसी) ने इंटरनेशनल चेंबर ऑफ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री (आईसीएमईआई) के साथ मिलकर किया।
समकालीन पत्रकारिता में अनिल पांडेय उन चंद पत्रकारों में हैं जिनका प्रिंट और टेलीविजन सहित रिपोर्टिंग, संपादन और पत्रकारिता शिक्षण जैसी सभी विधाओं में व्यापक अनुभव है। हिंदी पत्रकारिता को नई धार देने वाले अखबार ‘जनसत्ता’ से अपने रिपोर्टिंग करिअर की शुरुआत करने वाले पांडेय एशिया में पत्रकारिता के पहले विश्वविद्यालय माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर रहे। इसके बाद वे ‘स्टार न्यूज’ पहुंचे और फिर देश की 14 भाषाओं में निकलने वाली पत्रिका ‘द संडे इंडियन’ के कार्यकारी संपादक बने। इसके अलावा वे ‘कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन’ के संपादक भी रहे और फिलहाल कई वर्षों से बाल अधिकारों की सुरक्षा व संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए देश की एकमात्र कम्यूनिकेशन एजेंसी ‘इंडिया फॉर चिल्ड्रेन’ के डायरेक्टर हैं।
इस एजेंसी को मिले तमाम पुरस्कार व सम्मान बाल अधिकारों को मुख्यधारा की मीडिया में स्थापित करने में उनके सशक्त हस्तक्षेप के गवाह हैं। इसके अलावा वे केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के एडवायजरी बोर्ड के सदस्य हैं। अनिल पांडेय सरोकारी पत्रकार हैं और दिल्ली में श्रमजीवी पत्रकारों के सबसे बड़े और पुराने संगठन दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष व महासचिव भी रहे हैं। इसके अलावा वे पत्रकारों के कौशल उन्नयन के लिए नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के संस्थान एनयूजे स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्यूनिकेशन के चेयरमैन भी हैं।
बता दें कि इंटरनेशनल जर्नलिज्म सेंटर और इंटरनेशनल चेंबर ऑफ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री मिलकर पत्रकारिता, मीडिया, मनोरंजन और कला को बढ़ावा देकर इन क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय सहयोग और उत्कृष्टता को बनाए रखने के लिए समर्पित वैश्विक ख्याति का संगठन है। यह संगठन अपनी विभिन्न पहलों के माध्यम से मीडिया पेशेवरों को सशक्त बनाकर दुनिया भर में जवाबदेही की पत्रकारिता को प्रोत्साहित करता है।