इस्लामाबाद : पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक नया आरोप लगाते हुए कहा है कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ एक और हमला कर सकता है. भारत की ओर से यह हमला अप्रैल में हो सकता है.
पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से रविवार को पाक विदेश मंत्री ने कहा, 'पाकिस्तान को पुष्ट खुफिया सूचनाएं मिली हैं कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ एक नई साजिश रच रहा है. इसके तहत 16 से 20 अप्रैल के बीच पाकिस्तान पर आक्रमण हो सकता है.'
पाकिस्तान के एक स्थानीय मीडिया घराने ने विदेश मंत्री के हवाले से कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर में पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से की गई सर्जिकल स्ट्राइक जैसा कदम भारत फिर उठा सकता है.
गौरतलब है कि 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे. भारत समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए पाकिस्तान से आतंकी संगठनों के विरुद्ध कड़े कदम उठाने को कहा था. इसमें नाकाम रहने पर भारतीय वायुसेना ने पाक अधिकृत कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख आतंकी अड्डे को नेस्तनाबूद कर दिया था.