शादीशुदा व्यक्ति मेहमान के जाने के बाद डर डर के पत्नी से सब्जी की शिकायत कर रहा है..
शादीशुदा व्यक्ति मेहमान के जाने के बाद डर डर के पत्नी से सब्जी की शिकायत कर रहा है..
"क्या कमाल की सब्जी बनाई थी, लव यू, बस थोड़ा नमक ज्यादा था, मुझे लगता है मार्केट में नमक ही ठीक नहीं आ रहा, इस बार कोई खास मेहमान आए तो यही सब्जी बनाना और नमक अगर यही वाला हो तो थोड़ा ज्यादा भून लेना..
और हां इतना लहसुन अदरक मत डालना, बहुत मंहगाई है, मेहमान कौन सा बिल देकर जाते हैं..
तड़का तो एकदम टॉप लगाती हो तुम, पर लगता है कड़ाही की कलई बेकार हो गई है इस कारण जलने की स्मेल आ रही है, कल ही नई कड़ाही लाएंगे...
ये तुमने बहुत बढ़िया किया जो आलू नहीं छीले थे मैंने आज ही नेट में पढ़ा है, आलू के सारे गुण छिलके में होते हैं..
और हां ऐसा करो ये सब्जी अभी फ्रिज में रख दो, परसों खाएंगे जब आलू में तड़का और मिक्स हो जाएगा तो बहुत स्वाद आयेगा...
मैं तो कहता हूँ ये सब्जी तुम बनाया ही ना करो, ख़्वामखाह किसी की नजर लग जाएगी
(कृपया ध्यान रखें, ये स्टंट बिना सावधानी के बोलने पर खतरनाक हो सकता है)