66% पुरुष पत्नी का सेक्स से इनकार करने को मानते है सही, ये है बड़ी वजह
अगर पत्नी पति के साथ सेक्स करने से इनकार करती है तो उसे आप गलत नहीं ठहरा सकते हैं।
एनएफएचएस-5 की रिपोर्ट ( NFHS-5 Report ) से साफ है कि बदलते परिवेश, जीवनशैली और वर्क प्रेशर व अन्य कारणों की वजह से अगर पत्नी पति के साथ सेक्स ( Husband - Wife Sex relation ) करने से इनकार करती है तो उसे आप गलत नहीं ठहरा सकते हैं। मैरिटल रेप की घटनाओं को लेकर जारी बहस के बीच राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण -5 ने यौन संबंधों को लेकर एक रिपोर्ट जारी कर सभी को चौंकाने वाला काम किया है। एनएफएचएस-5 की रिपोर्ट से साफ है कि बदलते परिवेश, जीवनशैली और वर्क प्रेशर व अन्य कारणों की वजह से अगर पत्नी पति के साथ सेक्स करने से इनकार करती है तो उसे आप गलत नहीं ठहरा सकते हैं। खास बात यह है कि 80 फीसदी महिलाएं और 66 फीसदी पुरुष इस बात से सहमत हैं।
एनएफएचएस-5 रिपोर्ट (2019-21) के मुताबिक बड़ी संख्या में महिलाएं ( Wife ) यानि 80% और पुरुष ( Husband ) 66% मानते हैं कि तीन कारणों से पत्नी का सेक्स ने इनकार करना सही है। यदि पति यौन रोग से पीड़ित है। पति अन्य महिलाओं से संबंध हैं। या फिर पत्नी थकी हुई है या उसका मूड सेक्स करने की नहीं है। हालांकि, 8 प्रतिशत महिलाएं और 10% पुरुष यह नहीं मानते हैं कि सेक्स से इनकार करने की बात को सही ठहराया जा सकता है।