अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ लोगों को आई पसंद, सच्ची घटना पर बनी है फिल्म

अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' इंजीनियर जसवन्त सिंह गिल की जिंदगी से जुड़ी सच्ची घटना पर आधारित है।

Update: 2023-09-27 09:55 GMT

अक्षय कुमार और पूजा एंटरटेनमेंट ने मिलकर 'रुस्तम' और 'बेल बॉटम' जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं। अब ये टीम फिल्म 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' के लिए एक बार फिर साथ आई है, जिसमें लेट जसवंत गिल की आकर्षक और इंपैक्टफुल रियल लाइफ स्टोरी को दर्शाया गया है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है और इसे बड़ी संख्या में देखा जा रहा है। यही नहीं, ट्रेलर ने रिलीज होने के महज 24 घंटों के भीतर #MissionRaniganjTrailer चार्ट्स पर ट्रेंड करने लगा है। ट्रेलर में देखा जा सकता है, यह फिल्म एक रियल हीरो, जसवंत गिल की जीवन कहानी पर बेस्ड है, जिन्होंने नवंबर 1989 में समय के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी, जब उन्हें रानीगंज में बाढ़ वाली कोयला खदान में फंसे खनिकों को बचाना था। ट्रे

अक्षय की पत्नी बनीं परिणीति चोपड़ा

फिल्म में अक्षय कुमार जसवन्त गिल का रोल निभाते नजर आएंगे, जबकि परिणीति चोपड़ा फिल्म में उनकी रील वाइफ प्ले कर रही हैं। वैसे अक्षय कुमार अपने फैन्स को इम्प्रेसस करने में कभी फेल नहीं होते हैं और उनकी अपकमिंग फिल्म की झलकियों में वो एक फिर बार ऐसा करने में कामयाब होते दिखे हैं। फिल्म में उनका टबर्न लुक लोगों का ध्यान खींच रहा है। ट्रेलर के आखिर में वह दुआ करते हुए दिखाई देते हैं जो आपके अंदर भावनाओं को जगा देती है। ट्रेलर ने फिल्म में परफेक्ट ब्लेंडिंग बैकग्राउंड स्कोर के साथ एक आकर्षक सिनेमैटोग्राफी का वादा किया है। इसने फैन्स के बीच सिनेमाघरों में फिल्म देखने की प्रत्याशा को प्रेरित किया है ताकि वे कुछ ऐसा अनुभव कर सकें जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखा है।

Also Read: नाना पाटेकर ने ‘जवान’ को लेकर पहले शाहरुख़ पर कसा तंज, अब बता रहे छोटा भाई, जानिए पूरी बात

Tags:    

Similar News