अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' का ट्रेलर रिलीज, खदान में फंसे मजदूरों की कहानी कर देगी इमोशनल
'मिशन रानीगंज' जसवन्त सिंह गिल की जिंदगी की सच्ची घटना पर आधारित है।
अक्षय कुमार के लीड रोल वाली फिल्म 'मिशन रानीगंज' का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया है। अक्षय कुमार इस फिल्म में मरहूम जसवन्त सिंह गिल का किरदार निभा रहे हैं। गिल ने साल 1989 में कोयला खदान में फंसे 65 मजदूरों को बचाने के सफल ऑपरेशन को लीड किया था। फिल्म में अक्षय के अपोजिट परिणीति चोपड़ा हैं। परिणीति ने अक्षय की पत्नी का रोल किया है।
थ्रिलर से भरपूर है फिल्म
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत एक भयानक दुर्घटना से होती है जब खदान में काम कर रहे मजदूर अचानक फंस जाते हैं। जिसके बाद इंजीनियर का रोल कर रहे अक्षय कुमार बचाव अभियान शुरू करते हैं। मजदूरों को बचाने का अक्षय कुमार का ये संघर्ष थ्रिल पैदा करने वाला है। यह फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'मिशन रानीगंज' के डायरेक्टर टीनू सुरेश देसाई हैं। इस फिल्म के प्रोड्यूसर वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर हैं।
Also Read: वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर का बयान, कहा- किसी भी नंबर पर खेलने के लिए तैयार