Anupama 31 May 2023: अनुपमा के नए प्रोमो को देखकर यूजर्स का खौला खून, बोले- क्या महाबकवास चीज दिखा रहे हैं मेकर्स
Anupama 31 May 2023: सीरियल अनुपमा से जुड़ा नया प्रोमो मेकर्स की तरफ से शेयर किया गया है, जिसमें वो अपने और अनुज के रास्ते अलग होने की बात कहती दिखीं है। यूजर्स इसे देखने के बाद काफी ज्यादा गुस्सा हो रहे हैं।
Anupama 31 May 2023: सीरियल अनुपमा की कहानी में जो ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं वो फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच रहे हैं। सीरियल के अंदर भले ही अनपुमा और अनुज ने अपने बीच की सारी चीजें क्लियर कर ली है, इसके बावजूद उनकी दूरियां कम नहीं हुई है। सीरियल अनुपमा में अब एक बड़ा मोड़ जून के महीने में आने वाला है। इससे जुड़ी जानकारी खुद अनुपमा बनकर रुपाली गांगुली फैंस को देती हुई दिखाई दे रही हैं।
दरअसल स्टार प्लस ने सीरियल अनुपमा से जुड़ा एक प्रोमो हाल ही में शेयर किया है, जिसमें अनुपमा अपने औऱ अनुज के बीच की दूरियों खत्म होने के बारे में बात करती नजर आ रही है। सीरियल के प्रोमो की शुरुआत में अनुपमा कहती है मैं खुद से नफरत कर सकती हूं लेकिन अनुज से कभी नहीं। लेकिन फिर भी हमारे साथ एक नहीं हो सकते हैं। इसके बाद बैकग्राउंड में आवाज आती है कि जून का जूनन लेकर आ रहा है अनुपमा की लाइफ में एक बड़ा मोड़। यहां देखिए सीरियल अनुपमा से जुड़ा प्रोमो।
सीरियल पर भड़क रहे हैं यूजर्स
सीरियल अनुपमा से जुड़े प्रोमो को देखने के बाद यूजर्स कई तरह के कमेंट्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- कुछ भी स्टोरी दिखा रहे हैं मेकर्स। मुझे ये सब देखकर कुछ अच्छा नहीं लग रहा है। ऐसा कुछ क्या कभी रियल लाइफ में देखा है। एक गोद हुए लड़की के लिए दो अलग हो रहे हैं। एक पागल औरत के लिए बीवी को छोड़ देना। ये सब बिल्कुल बकवास है। दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा- कौन कौन आज भी ये सीरियल देखता है मैंने तो देखना बंद कर दिया। तीसरे यूजर ने लिखा- क्या बकवास है ये... वाहियात बन दिया है। शादी ही क्यों कराई। जब अकेले ही दिखना था अनुपमा को तो। वैसे देखा जाए तो सीरियल की कहानी अब लोगों को अच्छी लगने की बजाए बकवास लग रही है।