‘जवान’ के क्रेज के बीच ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा
‘जवान’ फिल्म को लेकर फैंस दीवाने तो दिखे ही लेकिन वहीं दूसरी तरफ आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म ने भी कमाल कर दिया।
आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की मुख्य भूमिकाओं वाली 'ड्रीम गर्ल 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। 25 अगस्त को रिलीज हुई 'ड्रीम गर्ल 2' ने सोमवार को ये आंकड़ा पार किया है। फिल्म ने 11 सितंबर को 75 लाख की कमाई की है। जिसके बाद फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 100 करोड़, 16 लाख हो गया है।
100 करोड़ का पार किया आंकड़ा
ड्रीम गर्ल 2 ने 11 करोड़ की कमाई के साथ ओपनिंग की थी। ये आयुष्मान की किसी फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग है। इसके बाद फिल्म ने रफ्तार कायम रखी और ओपनिंग वीकेंड पर फिल्म ने 40 करोड़ कमाए। इसके बाद बुधवार को फिल्म को रक्षाबंधन की छुट्टी का फायदा मिला और 8 करोड़ की कमाई की। हालांकि फिल्म को गदर 2 से तगड़ी टक्कर मिली। इसके बाद 7 सितंबर को जवान के रिलीज होने के बाद फिल्म की कमाई में भारी गिरावट आई। जवान की जबरदस्त कामयाबी के बावजूद ड्रीम गर्ल 2 ने धीरे-धीरे 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया।
Also Read: 'एक्वामैन 2' का धमाकेदार टीजर रिलीज, फिल्म को लेकर लोगों में बढ़ीं उत्साह