Sumbul Touqeer Khan: पिता की वजह से ट्रोल हो रहीं सुंबुल तौकीर खान के सपोर्ट में उतरे फहमान खान, हेटर्स की उड़ाई धज्जियां

Sumbul Touqeer Khan: हाल ही में फहमान खान ने सुंबुल तौकीर खान के पिता पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद से ही लोग सुंबुल तौकीर खान पर निशाना साध रहे हैं।

Update: 2023-05-31 10:00 GMT

Sumbul Touqeer Khan: टीवी एक्टर फहमान खान इस समय अपनी खास दोस्त सुंबुल तौकीर खान की वजह से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। हाल ही में फहमान खान ने सुंबुल तौकीर खान और उनके पिता को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। फहमान खान ने दावा किया है कि अब सुंबुल तौकीर खान और उनकी दोस्ती टूट चुकी है। इतना ही नहीं फहमान खान ने ये भी खुलासा किया है कि उनकी दोस्ती सुंबुल तौकीर खान के पिता की वजह से टूटी है। एक इंटरव्यू में बात करते हुए फहमान खान ने कहा, मैं पहली बार इस बारे में बात करने जा रहा हूं। ये मेरा सच है। सुंबुल तौकीर खान और मेरी बहुत पक्की दोस्ती थी।

आगे फहमान खान ने कहा, 'हम दोनों सीरियल इमली की शूटिंग साथ किया करते थे। हम पूरा दिन साथ बिताते थे। हम दोनों का साथ दिखना कोई बड़ी बात नहीं है। थकान होने के बाद सुंबुल तौकीर खान मेरे कंधे पर सिर रखकर सोती थी। वो अक्सर मेरा हाथ थामती थी। वो वीडियोजड किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर की। मैंने भी वो वीडियोज और तस्वीरें शेयर की हैं। शायद ये वीडियोज और तस्वीरें सुंबुल तौकीर खान के पिता को पसंद नहीं आईं।'

फहमान खान ने खुलासा किया, 'उस समय मैं और सुंबुल एक म्यूजिक वीडियो में काम करने वाले थे। सुंबुल तौकीर खान के पिता ने ऐसा नहीं होने दिया। मुझे बहुत बुरा लगा क्योंकि ये गलत हो रहा था। माफी मांगने के बाद भी वो नहीं माने। अब हमारी दोस्ती भी टूट चुकी है।' फहमान खान का ये बयान सामने आने के बाद लोगों ने सुंबुल तौकीर खान और उनके पिता को ट्रोल करना शुरू कर दिया। फहमान खान को फैंस की ये हरकत रास नहीं आ रही है। यही वजह है जो फहमान खान ने बिना देर किए हेटर्स को चुप रहने की सलाह दे डाली है।

ट्वीट करते हुए फहमान खान ने लिखा, 'मैं आप सबसे गुजारिश करना चाहता हूं कि किसी के लिए नफरत न फैलाएं। मैंने किसी गलती बताने के लिए बयान नहीं दिया है। यहां कोई इंसान गलत नहीं है। गलत तो समय है। किसी के बारे में बुरा भला लिखना ठीक नहीं है। आप सभी लोग सोशल मीडिया पर सांति बनाए रखें।'

Tags:    

Similar News