Hair Care Tips: अपने बालों को काला और घना बनाने के लिए लगाएं यह हर्बल वाटर,जाने कैसे करें उपयोग

जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है वैसे वैसे हमारे बाल भी सफेद होते जाते हैं। ऐसे में सफेद बालों की समस्या हर किसी की है लेकिन इस समस्या को दूर करना अब बेहद आसान हो गया है ।

Update: 2023-06-20 11:41 GMT

herbal water tips: जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है वैसे वैसे हमारे बाल भी सफेद होते जाते हैं। ऐसे में सफेद बालों की समस्या हर किसी की है लेकिन इस समस्या को दूर करना अब बेहद आसान हो गया है ।आप एक छोटा सा उपाय करके अपने बालों को काला और घना बना सकते हैं।

Hair Tips: हमारी बढ़ती हुई उम्र के साथ हमारे शरीर में कई सारे बदलाव भी आते हैं। ऐसे में हमारे काले बाल भी सफेद होने लगते हैं।आज के समय में बाल सफेद होना एक आम बात हो गई है लेकिन इनको काला करना बड़ा मुश्किल हो गया है।कम उम्र में हुए सफेद बालों को पहले जैसा काला किया जा सकता है।कम उम्र में जो बाल सफेद होते हैं वह हमारी लाइफस्टाइल हमारे खान-पान के तरीके और केमिकल वाले प्रोडक्ट यूज करने की वजह से होता है। ऐसे में सफेद बालों की समस्या को दूर करने के लिए आप हर्बल वॉटर का प्रयोग कर सकते हैं।यह बालों को पोषण तो देता ही है साथ में बालों को घना और काला भी बनाता है चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि आप किस तरह बालों को फिर से काला और घना बना सकते हैं?

बाल को काला करने के लिए इन हर्बल वाटर का करें इस्तेमाल

नारियल पानी (Coconut Water)

आप अपने बालों को काला बनाने के लिए नारियल पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।नारियल के पानी में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जिनके कारण बालों के स्कैल्प में किसी भी तरह का इन्फेक्शन नहीं होने पाता है और आपके बाल काले बने रहते हैं।इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको नारियल लेना है और उसका पानी निकाल लेना है। इसके बाद बालों को शैंपू करने के बाद इस पानी से धो लेना है। ऐसा करने से आपके बालों की खोई हुई शाइन तो वापस आएगी साथ ही काले बाल भी हो जाएंगे

रीठा (Reetha) और आंवला (Gooseberry) का पानी

रीठा आंवला भी बालों के लिए वरदान है। यहां आपके असमय सफेद हुए बालों को फिर से काला करने में मदद करता है। इसके साथ ही यह रूसी व बाल झड़ने की समस्या को भी दूर करता है।इसका इस्तेमाल के लिए आप रात को पानी में रीठा और आंवला को भिगो दे. अगले दिन इस पानी की मदद से अपने बालों को धो लें.

प्याज का पानी (onion water)

प्याज आपके हेयर ग्रोथ को अच्छा करता है। इसके साथ ही यह बालों को काला करने में भी मदद करता है।इसके इस्तेमाल के लिए आपको प्याज का रस लेना है और इसमें थोड़ा सा पानी मिला लेना है। इसकी मदद से बालों को साफ करें ऐसा करने से आपके सफेद बाल काले हो जाएंगे और घने बाल भी होंगे।

ब्लैक टी (Black Tea)

ब्लैक टी तो हर घर में पी जाती है यह भी बालों को वाइट से ब्लैक करने में मदद करती है ।इसके लिए आपको एक कप ब्लैक टी तैयार कर लेनी है और इसे फिर छान लेना है और जैसे ठंडा होने दें। शैंपू करने के बाद अपने बालों पर कंडीशनर के रूप में इस्तेमाल करें

Tags:    

Similar News