मानसिक तनाव का का क्या है असली कारण

What is the real reason for mental stress

Update: 2023-07-23 05:07 GMT

जन्म कुंडली में चंद्रमा का राहु, केतु व शनि के साथ युति में होना , कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी, अमावस्या व शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा का जन्म जब चंद्रमा पक्ष बल से कमजोर हो, कुंडली में पाप ग्रहों से पीड़ित हो।

कुंडली में केमद्रुम योग हो।

चंद्रमा 6, 8, 12 में हो कोई भी शुभ ग्रह ना देखता हो।

चंद्रमा की महादशा में राहु का अंतर्दशा , या राहु की महादशा में चंद्रमा की अंतर्दशा चल रही हो।

गुरु की महादशा में राहु का अंतर्दशा चल रही हो।

राहु की महादशा हो और लग्न स्वामी से शत्रु भाव हो तो पूरी महादशा में ही भ्रम व मानसिक परेशानी बनी रहती है।

केतु दूसरे भाव में आय व परिवार के द्वारा कष्ट देता है।

कुंडली में कालसर्प दोष भी मानसिक कष्ट देता है।

बुध राहु की युति मानसिक कष्ट देती है , जातक वाणी का सही उपयोग नहीं कर पाता।

किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) जी से सीधे संपर्क करें = 9131366453

Tags:    

Similar News