भोपाल हादसे का दर्दनाक VIDEO आया सामने, 10 सेकेंड में झील में ऐसे पलटी नाव - वीडियो देखकर कांप जाएंगे!

वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह नाव ने अपना बैलेंस खोया और सबकुछ आपे से बाहर होता चला गया.

Update: 2019-09-13 06:34 GMT

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार तड़के बड़ा हादसा हुआ. भोपाल की मशहूर छोटी झील में गणपति की मूर्ति को विसर्जित करने आए कुछ लोगों की नाव पलट गई और इस हादसे में 11 लोगों की जान चली गई. ये हादसा तड़के सुबह 04.30 बजे हुआ. जहां पर नाव डूबी थी वहां से अब एक दर्दनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह नाव ने अपना बैलेंस खोया और सबकुछ आपे से बाहर होता चला गया.

भोपाल की मशहूर छोटी झील पर कुछ लोग नाव में गणपति की बड़ी मूर्ति रख उसे विसर्जित करने पहुंचे थे, लेकिन कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी.

Full View

जैसे ही मूर्ति को विसर्जित करने लगे तो नाव का बैलेंस बिगड़ गया और गणपति की मूर्ति एक तरफ से ही नाव से पानी में गिर गई. इसी के बाद नाव का बैलेंस पूरी तरह से बिगड़ा और लोग पानी में डूबने लगे. वहां पर खड़े कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया जो अब जाकर सामने आया है.

भोपाल की छोटी झील के खाटलापुर घाट के पास ये लोग मूर्ति विसर्जित करने पहुंचे थे. नाव में करीब 18 लोग सवार थे, 11 की मौत हो गई, 5 को बचा लिया गया है. जबकि दो की तलाश अभी भी जारी है.

आपको बता दें कि राज्य सरकार ने इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं. इसके अलावा नाव के मालिक और चलाने वाले पर भी केस दर्ज किया गया है. राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिवार के लिए चार-चार लाख रुपये का मुआवजे का ऐलान किया गया है.

Tags:    

Similar News