मध्यप्रदेश चुनाव : बीजेपी के इन 78 मौजूदा विधायकों के कट सकते हैं टिकट!

यही नहीं सीएम शिवराज सिंह की बुधनी सीट भी खतरे में है?

Update: 2018-10-18 06:48 GMT

भोपाल : 28 नवंबर को होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ ने बीजेपी के थिंक टैंक को मुश्‍िकल में डाल दिया है. आरएसएस ने मौजूदा 78 विधायकों को टिकट काटने की सलाह दी है. यही नहीं सीएम शिवराज सिंह की बुधनी सीट भी खतरे में है. उन्‍हें बुधनी की जगह भोपाल की गोविंदपुरा सीट से चुनाव लड़ने का सुझाव दिया गया है. गोविंदपुरा सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है जहां पूर्व सीएम बाबूलाल गौर (88) 1980 से 8 बार जीते थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संघ परिवार ने संघ ने बीजेपी से उसके 78 उम्मीदवारों को उनके खराब परफॉर्मेंस फीडबैक के चलते बदलने को कहा है. बीजेपी की राज्‍य चुनाव समिति की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा भी हुई थी. इसमें संभावित विजेताओं को टिकट देने की सहमति बनी थी. साथ ही कहा गया था कि पार्टी टिकट बांटते समय किसी दूसरे फैक्टर पर ध्यान नहीं देगी. हालांकि किसी बीजेपी नेता का इस पर कोई बयान नहीं आया है. वहीं पार्टी हाईकमान का कहना है कि कोई भी प्रत्‍याशी जब तक कोर्ट से दोषी न करार दिया जाए तब तक उसे भ्रष्ट नहीं कहा जाएगा.

बीजेपी प्रदेश राकेश सिंह ने के अनुसार पार्टी केवल जीत के मानदंडों पर ही टिकट देगी. यहां कोई भ्रष्ट उम्मीदवार नहीं है. सूत्रों के अनुसार, संघ ने यह भी सलाह दी है कि सीएम शिवराज सिंह को विधानसभा चुनाव में बुधनी सीट के बजाय गोविंदपुरा से लड़ना चाहिए.

Tags:    

Similar News