हादसे में बिखर गई सडक पर लाशें, मचा हाहाकार
टक्कर इतनी जोर की थी कि तूफ़ान जीप के परखच्चे उड़ गए और शव बुरी तरह जीप में ही फंस गए. इस ह्रदय विदारक घटना के बाद हाई वे पर जाम लग गया.
मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमे 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन लोग घायल हुए हैं. खेतिया सेंधवा स्टेट हाईवे पर खड़ीखाम घाट पर तूफान और निजी यात्री बस में जोरदार भिड़ंत हो गई.
टक्कर इतनी जोर की थी कि तूफ़ान जीप के परखच्चे उड़ गए और शव बुरी तरह जीप में ही फंस गए. इस ह्रदय विदारक घटना के बाद हाई वे पर जाम लग गया.
जानकारी के मुताबिक निवाली थाना क्षेत्र के खड़ीखाम घाट पर रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया| बस और तूफान ट्रैक्स में हुई आमने सामने की जोरदार भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन लोग घायल बताये जा रहे हैं, जिनमे से पांच लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
धार जिले के कुक्षी के पास अंबाडा के रहने वाले कुक्षी से तोरणमाल जा रहे थे. तभी यह हादसा हुआ. निजी बस और तूफ़ान की आमने सामने की टक्कर हो गई और जीप के परखच्चे उड़ गए.हादसे के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
जीप चला रहे ड्राइवर के शव को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका. हादसा इतना दर्दनाक था कि जीप का एक हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठे एक साइड बैठे लोगों ने टक्कर के बाद मौके पर ही दम तोड़ दिया.