मध्य प्रदेश में तबादलों और नई पोस्टिंग का दौर जारी है। मंगलवार को राज्य सरकार ने आईपीएस अफसरों की बड़ा फेरबदल किया है। 15 आईपीएस अफसरों के तबादले आदेश जारी किए गए हैं। इस आदेश में वर्तमान परिवहन आयुक्त आईपीएस शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव को मप्र पुलिस हाऊसिंग कार्पोरेशन का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, विशेष पुलिस महानिदेशक सायबर पुरूषोत्तम शर्मा को लोक अभियोजन संचालक बनाया गया है। उनकी जगह साइबर स्पेशल डीजी राजेंद्र कुमार को बनाया गया है।