मध्यप्रदेश में कोरोना के चलते 3 विधायकों का हुआ अब तक निधन, विधानसभा की तीन सीटें हुई रिक्त
मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर बरकरार है। इसी कोरोना के चलते कई मंत्री और विधायकों की भी मृत्यु हुई है। ऐसे में प्रदेश की विधानसभा की तीन सीटें रिक्त घोषित की गई है। बताया जा रहा है कि फिलहाल में इन रिक्त सीटों पर फिलहाल चुनाव नहीं होंगे।
बता दें कि ये तीनों सीटे विधायकों के निधन के बाद रिक्त हुई है। वहीं इन तीनों विधानसभाओं का अधिकांश क्षेत्र ग्रामीण होने की वजह से मानसून में उपचुनाव की संभावना कम दिख रही है। ऐसे में मानसून के बाद ही चुनाव की संभावना बनेगी।
दरअसल रिक्त विधानसभा सीटों में जोबट विधानसभा क्षेत्र से कलावती भूरिया का निधन 24 अप्रैल को हो गया था। वहीं पृथ्वीपुर क्षेत्र से बृजेन्द्र सिंह राठौर का भी निधन कोरोना के चलते 2 मई को हो गया था। बता दे कि सतना जिला के रैगांव विधानसभा से जुगल किशोर बागरी का निधन 10 मई को हुआ था। इसी कारण यह सीट भी रिक्त हो गई है।