मध्यप्रदेश में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, विधायक राहुल लोधी बीजेपी में शामिल

मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में 28 सीटों पर हो रहे उप चुनाव (mp by elections 2020) से पहले कांग्रेस पार्टी (mp congress) को एक और बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस विधायक राहुल लोधी (vidhayak rahul lodhi) ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर रविवार को बीजेपी (madhya pradesh congress) में शामिल हो गये हैं।

Update: 2020-10-25 07:26 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे उप चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस विधायक राहुल लोधी ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर रविवार को बीजेपी में शामिल हो गये हैं।

बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने से पहले दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल लोधी ने विधायकी से इस्तीफ़ा दिया। रविवार को भोपाल में विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को इस्तीफ़ा सौंपा।

राहुल लोधी के इस इस्तीफ के साथ ही विधानसभा में कांग्रेस के सदस्यों की संख्या में और कमी आ गई है। कांग्रेस के विधायक राहुल लोधी ने इस्तीफ़ा देने के बाद कहा कि 'मैंने अपनी इच्छा से इस्तीफ़ा दिया है।' कांग्रेस विधायक राहुल लोधी ने प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को अपना इस्तीफा सौंपा है।

वहीं प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने मीडिया को बताया कि राहुल लोधी दमोह विधानसभा से आते हैं ये मिले थे उन्होंने अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है उनके इस्तीफे को स्वीकर कर कार्यवाही के लिए भेज दिया है।

Tags:    

Similar News