मध्यप्रदेश से बीजेपी ने की 32 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी

Update: 2018-11-08 09:53 GMT
बीजेपी

मध्यप्रदेश भाजपा ने विधानसभा चुनाव प्रत्याशीयों की तीसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में कई विवादित सीटों पर प्रत्याशीयों का एलान किया गया है. भाजपा की तीसरी सूची में 32 नाम है. विवादों के बाद भी इंदोर की विधानसभा सीटों से प्रत्याशीयों का एलान हो गया है.



विधानसभा इंदोर 3 से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव केलाश विजयवर्गीय के पुत्र आकाश विजयवर्गीय को प्रत्याशी बनाया गया है. जबकि मध्यप्रदेश की सबसे चर्चित सीट भोपाल की गोविंदपुरा से पुर्व महापौर कृष्णा गौर को टिकट दिया गया है. गोविंदपुरा सीट से पुर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल गौर 10 बार से विधायक है. यह सीट भाजपा का गढ़ मानी जाती है.




 


75 पार फ़ार्मुले का हवाला देकर गौर का टिकट काट कर अन्य दावेदारो पर विचार किया जा रहा था. इस सीट से भाजपा नेता वीडी शर्मा, महापौर आलोक शर्मा, सांसद आलोक संजर दावेदार थे. पर बाबूलाल गौर की ज़िद के आगे किसी की ना चली. भोपाल उत्तर से पुर्व मंत्री आरिफ़ अक़ील 5 बार से कांग्रेस विधायक है. इस सीट पर महापौर आलोक शर्मा वर्ष 2008 में हार गये थे. वर्ष 2013 के चुनाव में पुर्व केन्द्रीय मंत्री आरिफ़ बेग कम मतों से पराजित हुए थे. आलोक शर्मा गोविंदपुरा से टिकट ना मिलने से अब उत्तर मे दावेदारी कर रहे हैं. वक्फ़ बोर्ड अध्यक्ष शोकत मोहम्मद खान, भक्ती शर्मा एवं पुर्व केन्द्रीय मंत्री आरिफ़ बेग के पुत्र नूरउल हसन बेग प्रमुख दावेदार है. 

Tags:    

Similar News