मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा होंगे. ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यसभा के रास्ते मोदी के कैबिनेट मंत्री बनेंगे. शिवराज सिंह चौहान दिल्ली आएंगे. कमलनाथ सरकार में फैंटम बने अफसरों पर गिरेगी गाज. दिल्ली के सूत्रों से ख़बर मिली है.
उधर भी बीजेपी विधायक दल की बैठक में नारा लग रहा है,"बीजेपी का सीएम कैसा हो, नरोत्तम मिश्रा जैसा हो". 'मामा' के लिए खतरे की घंटी बजती नजर आ रही है. हालांकि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री दोनों को ब्राह्मण समाज से नहीं बना सकता है.
शपथ लेने के सवाल पर बोले शिवराज सिंह चौहान हम तो राज्यसभा की तैयारी कर रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष और सीएम दोनों ही ब्राह्मण जाति से नहीं बनाएगी बीजेपी, इसीलिए अगला सीएम शिवराज सिंह चौहान, नरोत्तम और नरेंद्र सिंह तोमर दौड़ में या कोई और भी बनाया जा सकता है.
कल सुबह 9 बजे के बाद बाकायदा बीजेपी की सदस्यता सिंधिया ग्रहण करेंगे. इसलिए आज हो रही बीजेपी संसदीय दल की बैठक के बाद राज्यसभा के लिए उनके नाम की घोषणा संभव नहीं लगती है.