दिग्विजय सिंह ने बताया चुनाव में क्यों नहीं करूंगा कांग्रेस का प्रचार, वीडियो वायरल

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने हल्के-फुल्के अंदाज में ही सही, लेकिन प्रचार से किनारा करने का ऐलान किया है?

Update: 2018-10-16 06:10 GMT
Congress General Secretary Digvijaya Singh (File Photo)

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी है। सभी पार्टियों ने प्रचार को लेकर कमर कस ली है। कांग्रेस की ओर से प्रचार की कमान जहां खुद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संभाली है, वहीं पार्टी के बड़े नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने हल्के-फुल्के अंदाज में ही सही, लेकिन प्रचार से किनारा करने का ऐलान किया है।

दिग्विजय ने भोपाल में उनसे मिलने पहुंचे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से कहा, 'जिसको टिकट मिले, चाहे वह दुश्मन ही क्यों ना हो, उसे जिताओ। मेरा काम तो केवल एक है कि कोई प्रचार नहीं, कोई भाषण नहीं।' उन्होंने आगे कहा, 'मेरे भाषण देने से कांग्रेस के वोट कट जाते हैं, इसलिए मैं अब जाता ही नहीं।'

Full View

बता दें कि दिग्विजय इन दिनों प्रदेश की राजनीति में उस तरह खुलकर सामने नहीं हैं, जितना उनके कद के किसी नेता को होना चाहिए। वह वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस की समन्वय समिति के अध्यक्ष भले ही हों, लेकिन प्रचार की जिम्मेदारी पूरी तरह ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ ने संभाल रखी है। 

Tags:    

Similar News