कांग्रेस विधायक बिसाहूलाल साहू पहुंचे इंदौर, अब सरकारी विमान से भोपाल रवाना
मध्यप्रदेश: कांग्रेस विधायक बिसाहूलाल साहू इंदौर एयरपोर्ट पहुंच चुके है. उन्हें स्टेट प्लेन से भोपाल के लिए रवाना किया गया है. विधायक बिसाहूलाल के बागी होकर बीजेपी के साथ मिल जाने की खबर पिछले दिनों से चल रही थी.
उनके बारे में खबर थी वे कई दिनों से बेंगलोर में थे. उनकी पत्नी ये भी कहा था की उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है इसलिए वो बेटी के पास जाकर अपना इलाज करा रहे है. लेकी बीते सप्ताह से मध्यप्रदेश में राजनैतिक भूचाल बना हुआ है. अब देखते है की कमलनाथ सराकर आगे क्या रवैया अपनाती है, हालंकि विसाहूलाल साहू को देखकर लग रहा है की वो अंदर से डरे हुए जरुर है.