आखिर कहना क्या चाहते है? दिग्विजय ने ट्वीट किया सांड-बकरी की फाइट का वीडियो
... एक सांड हों या दो फर्क नहीं पढ़ता.
नागरिकता संसोधन कानून को लेकर पूरे देश ताड़व मचा है, हर जगह विरोध प्रदर्शन का समाना सरकार को करना पड़ रहा, तो कही संचार सेवा बाधित है तो कही पुलिस गस्त पर लगी है इसी बीच कांग्रेस के पूर्व महासचिव दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर सांड-बकरी की फाइट का एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने लिखा, 'बकरे की हिम्मत से देश के विपक्ष को प्रेरणा लेनी चाहिए. छोटे से छोटा जीव भी यदि बहादुरी का परिचय दे तो बड़े से बड़े सांड को भगा सकता है. चाहे एक सांड हों या दो फर्क नहीं पढ़ता.'
बकरे की हिम्मत से देश के विपक्ष को प्रेरणा लेनी चाहिए। छोटे से छोटा जीव भी यदि बहादुरी का परिचय दे तो बड़े से बड़े सांड को भगा सकता है। चाहे एक सांड हों या दो फ़र्क़ नहीं पढ़ता। https://t.co/y5Lw0YT2T8
— digvijaya singh (@digvijaya_28) December 20, 2019