भोपाल। शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में 6 सितंबर को राज्यपाल महामहिम लालजी टंडन के प्रोटोकॉल पालन न करने का खामियाजा शिक्षा विभाग के तीन अधिकारियों को उठाना पड़ा है। प्रमुख सचिव शिक्षा रश्मि अरुण शमी ने दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है जबकि एक को कारण बताओ नोटिस दिया है।
6 सितंबर को शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में राज्यपाल ने सार्वजनिक मंच से अपनी नाराजगी यह कहकर प्रकट की थी कि कार्यक्रम में उन्हें विधिवत रूप से इस बात की सूचना नहीं दी गई कि कार्यक्रम कितने बजे शुरू होना है और वह एक घंटे पहले से तैयार होकर बैठे थे। इतना ही नहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने किसी वरिष्ठ अधिकारी को भेजने के बजाय एक व्याख्याता को राज्यपाल को लेने भेज दिया जिससे राज्यपाल के गरिमा के विपरीत माना गया।
राज्यपाल ने कार्यक्रम में उपस्थित दोनों मंत्रियों डा.गोविंद सिंह और प्रभु राम चौधरी को भी इस बात की नाराजगी प्रकट की थी। शिक्षा विभाग में राज्यपाल के कड़े तेवरों के बाद हड़कंप मच गया था और इसी के चलते उपसंचालक वी.वी. सक्सेना और भोपाल के जिला शिक्षा अधिकारी के पी एस तोमर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है व एक अन्य अधिकारी संयुक्त संचालक धीरेन्द्र चतुर्वेदी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।