मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का कांग्रेस से इस्तीफा, लेटर हुआ वायरल दिग्विजय ने दिया ये जबाब
Former Madhya Pradesh CM Digvijay Singh resigns from Congress, letter goes viral Digvijay gave this reply
मध्यप्रदेश में कांग्रेस के नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के इस्तीफे का लेटर सोशल मीडिया में वायरल हो गया। चूंकि कांग्रेस की आज पहली सूची जारी हुई है। इस लेटर में दिग्विजय ने अपनी पार्टी से पार्थमिक सदस्यता से इस्तीफे की बात कही है।
इस लेटर को देखकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा झूठ बोलने में माहिर है। मैंने १९७१ में कांग्रेस की सदस्यता ली थी। पद के लिए नहीं बल्कि विचारधारा से प्रभावित हो कर जुड़ा था और जीवन की आख़िरी साँस तक कांग्रेस में रहूँगा। इस झूठ की मैं पुलिस में शिकायत दर्ज कर रहा हूँ।
इस इस्तीफे के लेटर वायरल होने के बाद मध्यप्रदेश में साबित हो रहा है कि बीजेपी कमजोर होती प्रतीत हो रही है।