'मम्मी तुम अपना ख्याल रखना', कहकर युवक ने दी जान, वायरल वीडियो में बताई धोखेबाजी की पूरी कहानी
इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में सोमवार को एक व्यापारी ने सुसाइड कर लिया। युवक ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो भी बनाया जिसमें उसने अपनी मौत की पूरी दास्तां सुनाई। युवक ने वीडियो के जरिए अपने उठाए गए इस कदम का जिम्मेदार 5 लोगों को ठहराया है।
पूरा मामला मकान लोन किश्त से जुड़ा हुआ है, जहां मृतक द्वारा किश्त भरने के बावजूद भी उसे मकान का कब्जा नहीं मिला। व्यापारी की पहचान 46 वर्षीय वाहिद शाह चंदन नगर थाना, ग्रीन पार्क कॉलोनी के रूप में हुई है।
जानाकारी के मुताबिक पूरा मामला मकान सौदेबाजी में धोकधड़ी का है। मौके पर पुलिस ने जब मृतक के भाई साजिद से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका भाई एक होजयरी आइटम का कारोबारी है। उसने आरोपियों से एक 3 तीन मंजिला मकान का 50.50 में सौदा किया था, जिसके लिए उसने आरोपियों को पहले 4.50 लाख नकद दिए।
फिर लॉकडाउन में किस्त न भरने पर आरोपियों ने कहा कि ब्याज बढ़कर 1.58 लाख हो गया है तो भाई वाहिद ने उनको 4 लाख और दे दिए। हमने 34 हजार रुपए महीने की 12 किस्तें भर दी। जब हमने मकान का लोन क्लियर करने के कागज मांगे तो वे आना-कानी करने लगे। बाद में हमें फ्रॉड का पता चला। हमने कई जगह शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई और अंत में भाई ने तंग आकर सुसाइड कर लिया।
भोपाल के बाद अब इंदौर
प्रदेश में हाल ही इसी तरह मकान लोन चुकाने को लेकर राजधानी भोपाल में एक व्यापारी समेत पूरा परिवार ने भी आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद पूरा परिवार उजड़ गया था। ऐसे में अब इंदौर में व्यापारी की मौत के बाद से सूदखोर और लोन के नाम पर ठगी की वारदातें प्रदेश में वाकई में चिंता का विषय बन रही हैं। फिलहाल, पुलिस ने मृतक का पोस्मार्टम कर मर्ग कायम कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।