सीहोर। अंतरराष्ट्रीय कथावाचक प्रदीप मिश्रा (Pradeep Mishra) इन दिनों लोगों की वाणी बन गये हैं। उनके सुनने देश ही नहीं विदेशों से भी लोग पहुंच रहे हैं। सीहीर के चिताबलिया हेमा में आयोजित रुद्राक्ष वितरण समारोह में हिस्सा लेने लगभग 10 लाख से अधिक लोग पहुंचे।
इस महोत्सव में कई बार भगदड़ की स्थिति नीर्मित हो गई। आयोजक मंडल ने इस कार्यक्रम को लेकर 5-6 लाख लोगों के पहुंचने का अनुमान लगाया गया था। वहीं उलट लगभग 10-12 लाख लोग इस कार्यक्रम में पहुंचे। इसके लिए प्रशासन ने आयोजक मंडल को नोटिस भी जारी किया।
इस कार्यक्रम में ड्यूटी में तैनात इंदौर का प्रधान आरक्षक श्याम मीणा की देर रात हार्ट अटैक से मौत की खबर आ रही है। पुलिस के अनुसार इंदौर खजराना थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक श्याम मीणा ड्यूटी करने सीहोर के रुद्राक्ष महोत्सव मे आए थे देर रात को उन्हें दर्द हुआ उन्हें आष्टा अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया आज पोस्टमार्टम होगा।