मध्यप्रदेश के सतना में पुजारी ने दोष मुक्त करने के नाम पर मिटाई हवस, 3 बहनों से किया रेप
मध्य प्रदेश के सतना में कथित तौर पर एक पुजारी ने दोष मुक्त कराने के नाम पर एक ही परिवार के तीन सगी बहनों को अपनी हवस का शिकार बना लिया. परिजनों के मुताबिक पुजारी ने पूजा और सर्प दोष की मुक्ति के बहाने तीनों बहनों को अकेले कमरे में ले जाकर बारी-बारी से बलात्कार किया. परिवारवालों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल सतना जिले के मैहर गांव में एक परिवार ने अपनी बेटियों की शादी और काल सर्प दोष मुक्त करने के लिए पूजा रखवाई थी. उसी इलाके के पुजारी नारायण स्वरूप जब पूजा कराने के लिए घर पहुंचे तो तीनों बेटियों की सुख शांति के लिए होने वाली पूजा के लिए एक कमरे को चुन लिया.
इसके बाद पुजारी ने विशेष पूजा और अनहोनी का डर दिखाकर परिजनों को घर से दूर भेज दिया और एक-एक कर तीन सगी बहनों को कमरे के अंदर बुलाया. पीड़ित लड़कियों के मुताबिक कमरे के अंदर पुजारी ने कपड़े उतरवाकर बारी-बारी से तीन बहनों के साथ बलात्कार किया.
जब पुजारी अपनी हवस को अंजाम देकर वापस लौट गया तो पीड़ित लड़कियों ने अपने पिता को इस बात की जानकारी दी. बेटियों की बात सुनकर हैरान पिता उन्हें लेकर थाने पहुंचे और आरोपी पुजारी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करा दिया.
पुलिस ने इस मामले में तीनों बहनों का मेडिकल और बयान दर्ज कराकर आरोपी पुजारी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने POCSO एक्ट की धारा 5/6, 7/8 और आईपीसी की धारा 376(2)(4), 376(ग) के तहत मामला दर्ज किया है.