मध्यप्रदेश पुलिस के DG को पत्नी ने दूसरी महिला के साथ पकड़ा, पत्नी की बेरहमी से की पिटाई, वीडियो वायरल

Update: 2020-09-28 05:10 GMT

मध्यप्रदेश पुलिस के स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा के बार फिर से विवादों में हैं। सीनियर आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा का पत्नी की पिटाई करते हुए एक वीडियो वायरल है। वायरल वीडियो में वह पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। कथित रूप से पत्नी का आरोप है कि उन्हें किसी दूसरे महिला मित्र के साथ पकड़ी थी। उसके बाद भड़के पुरुषोत्तम शर्मा ने पत्नी की पिटाई की है। वहीं, वीडियो सामने के बाद बेटे ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से इसकी शिकायत की है।

वायरल वीडियो में आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा अपनी पत्नी की पिटाई कर रहे हैं। बचाव में पत्नी भी उनके हाथ पर कैंची चला देती है। वहीं घर के दो कर्मचारी बीच-बचाव में लगे हैं। लेकिन पुरुषोत्तम शर्मा पत्नी को भद्दी-भद्दी गालियां दे रहे हैं। पुरुषोत्तम शर्मा अभी राज्य में स्पेशल डीजी पुलिस अभियोजन हैं। बेटे ने शर्मा की करतूत का वीडियो प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, डीजीपी और अन्य पुलिस अधिकारियों को भेजा है।

हालांकि वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है। वहीं पुरुषोत्तम शर्मा की तरफ से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। वायरल वीडियो में शर्मा की पत्नी किसी से वीडियो बनाने के लिए कह रही है।

वहीं, स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि ये मेरा पारिवारिक मामला है। मैं इस संबंध से तंग आ चुका हूं। आगे की कार्रवाई के लिए मैं तैयार हूं। मेरे हाथ में कोई हथियार नहीं था। पत्नी के हाथ में कैंची थी। वायरल वीडियो में डीजी पुरुषोत्तम शर्मा पत्नी को धमका रहे हैं कि तुम लिखवाओ थाने में रिपोर्ट।

इसे लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि मेरे पास लिखित शिकायत आएगी, तो कार्रवाई होगी। वहीं, महिला आयोग की तरफ से कहा गया है कि इस अधिकारी को बर्खास्त किया जाना चाहिए। उन्हें बर्खास्त कर जेल भेजा जाना चाहिए।


Tags:    

Similar News