भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के यह एलान कर रोचक बना दिया है। अब कांग्रेस भी इसे प्रतिष्ठा से जोड़कर आगे बढ़ रही है। सिंधिया आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने को तैयार है।
मंदसौर सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा में सिंधिया ने विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर कार्यकर्ताओं की इच्छा हुई तो वह उज्जैन संभाग की किसी भी सीट से चुनाव लड़ने को तैयार है। सिंधिया ने स्पष्ट कहा कि कांग्रेस मैदान में सिर्फ चुनाव जीतने के लिए उतरी है। टिकट किसी समर्थक को नहीं बल्कि चुनाव जीतने वाले को दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि शिवराज जनआर्शीवाद नहीं बल्कि विदाई यात्रा पर है। उपचुनावों से जो कांग्रेस की जीत का सिलसिला शुरू हुआ है वह आगे भी जारी रहेगा। कांग्रेस मध्यप्रदेश में बड़ी जीत के साथ इतिहास रचेगी।