मध्यप्रदेश में कमलनाथ का जादू बरकरार, उपचुनाव में सीट जीतकर कांग्रेस को दिलाया पूर्ण बहुमत
मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ का रुतबा बरकरार दीखता नजर आ रहा है. जहां झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी से यह सीट छिनती नजर आ रही है. यह सीट बीजेपी विधायक के सांसद बनने के बाद खाली हुई थी. इस पर प्रचार के लिए पूर्व सीएम शिवराज सिंह को जिम्मेदारी दी गई है. लेकिन जनता में कमलनाथ का जादू बढ़ता नजर आया और अब मध्यप्रदेश में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनती नजर आ रही है. क्योंकि कांग्रेस सिर्फ एक सीट बहुमत से पीछे रह गई थी जो अब पूरी हो गई है.
देखिये परिणाम