मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने 22 बागी विधायकों को भेजा नोटिस

Update: 2020-03-13 06:26 GMT

बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में 22 विधायकों के इस्तीफे से कमलनाथ सरकार संकट में है। इसी वजह से भाजपा 16 मार्च को शुरू हो रहे बजट सत्र से पहले बहुमत परीक्षण कराने की मांग कर रही है।

वहीं विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने गुरुवार को इस्तीफा देने वाले छह मंत्रियों समेत 22 बागी कांग्रेस विधायकों को नोटिस जारी करके उनसे मुलाकात करने और अपनी बात रखने के लिए कहा है।

स्पीकर ने विधायकों को जारी किया नोटिस

विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने सभी विधायकों को शुक्रवार को उनके सामने पेश होकर यह स्पष्ट करने के लिए कहा है कि उन्होंने इस्तीफा खुद दिया है और यह फैसला बिना किसी के दबाव में आए लिया गया है।

प्रजापति ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'विधायकों के दबाव में इस्तीफा नहीं देने की पुष्टि करना स्पीकर की जिम्मेदारी है।' सारी प्रक्रिया नियमों के तहत हो रही है और उसी के मुताबिक कार्रवाई होगी।

Tags:    

Similar News