मध्यप्रदेश के कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्री का निधन, कांग्रेस में शोक की लहर

Update: 2018-11-18 09:42 GMT

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री इंद्रजीत पटेल का आज राजधानी भोपाल के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह लम्बे समय से बीमार चल रहे थे और वे भोपाल के बंसल हॉस्पिटल में भर्ती थे. नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने ट्वीटर पर उनके निधन की सूचना दी है और शोक जताया है.


सीधी जिले की राजनीति में अच्छी दखल रखने वाले एवं मध्य प्रदेश में कांग्रेस के कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री रहे. इंद्रजीत कुमार की तबीयत लंबे समय से खराब चल रही थी और उनका भोपाल में ही इलाज चल रहा था.


पिछले दिनों अपने बेटे कमलेश्वर पटेल का नामांकन दाखिल कराने के वह अपने गृह ग्राम सुपेला आए थे और नामांकन दाखिले के वक्त वो काफिले में शामिल भी थे. अचानक उनकी तबीयत फिर बिगड़ जाने के कारण उन्हें दोबारा उपचार के लिए भोपाल में भर्ती कराया था. इंद्रजीत पटेल पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के खास सिपहसालार माने जाते थे. पूर्व मंत्री के बेटे कमलेश्वर पटेल सीधी जिले के सिहावल विधानसभा से वर्तमान में विधायक हैं.

अरुण यादव ने दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने पटेल के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है "वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री इंद्रजीत कुमार पटेल के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूँ, भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे एवं परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति दे".

Tags:    

Similar News