मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में सूखी नदी में आया बारिश का पानी, फंसे सात मजदूर देखिये वीडियो

Update: 2019-06-30 12:24 GMT

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में सूखी नदी पर एक पुल के निर्माण पर काम कर रहे सात मजदूर बारिश में आई बाढ़ में फंस गए. यह मजदुर सूखी पड़ी नदी में पुल निर्माण के कार्य में लगे हुए थे. यकायक हुई क्षेत्र में लंबे समय के बाद बारिश के अचानक आये नदी में पानी में सभी सामान बहने लगा.जबकि सभी मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया गया है. 


बुरहानपूर जिले की इस सूखी नदी में अचानक बहुत दिनों बाद हुई अचानक वारिश में आई बाढ़ से गाँव में भगदड़ मच गई. बुरहानपुर में लंबे दौर के बाद जब बारिश के दौरान एक सूखी हुई नद तेजी से पानी बहने लगी तो घरों में पानी घुसने के बाद कई ग्रामीणों ने चुलखान गांव में अपने घर खाली कर दिए है.

Tags:    

Similar News