Mahant Sita Ramdas Maharaj: युवती के साथ दुष्कर्म करने वाला महंत सीतारामदास महाराज सिंगरौली में हुआ गिरफ्तार

Update: 2022-03-30 13:49 GMT

Mahant Sitaramdas Maharaj arrested in Singrauliसिंगरौली: वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर दबंग डीएसपी राजीव पाठक और TI यूपी सिंह की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा। बलात्कारी बाबा को बाल और दाढ़ी बनवाकर भेस बदलने के फिराक में था। 

डीएसपी राजीव पाठक ने सिंगरौली बस स्टैंड के पास नाई की दुकान में रामदास महाराज को धर दबोचा। सीएम नें कहा, बेटियों के साथ दुराचार करने वाले किसी भी कीमत में बक्से नहीं जाएंगे। राजनिवास में दुष्कर्मियों को कमरा देंने और बुक कराने वालों पर सीएम नें कार्यवाही के निर्देश दिए है। 

रेप के आरोपी महंत सीताराम दास महाराज के अब एक के बाद एक कारनामें सामने आने लगे है, जो रीवा सहित अन्य शहरों में चर्चा का विषय बने हुए है, सीताराम दास महाराज के पुलिस के आला अधिकारियों से लेकर राजनेताओं से गहरे ताल्लुक है, ये सभी लोग महंत सीताराम दास महाराज से आर्शीवाद लेने के लिए आते रहे.

इस मामले में सबसे अह्म कड़ी है महंत का खास शिष्य विनोद पांडेय जिसके नाम पर सर्किट हाउस का कमरा नम्बर चार बुक रहा, विनोद पांडेय पर 40 के करीब हत्या, हत्या का प्रयास, राहजनी, मारपीट के दर्ज होकर न्यायालय में विचाराधीन है, कुछ दिन पहले ही विनोद पांडेय जेल से बाहर आया है, इस बात की भी जांच की जा रही है कि किस अधिकारी के कहने पर विनोद पांडेय के नाम पर कमरा बुक किया गया है, जहां पर महंत सीताराम अपने अन्य शिष्यों के साथ रुककर शराबखोरी कर रहा था.

यह है मामला-

रीवा के समदडिय़ा मॉल के उद्घाटन कार्यक्रम में कथा वाचन करने आया महंत सीताराम दास महाराज उर्फ समर्थ त्रिपाठी राजनिवास स्थित सर्किट हाउस में रुका रहा, जहां पर उसके शिष्य विनोद पांडेय ने सतना से एक किशोरी को यह कहकर बुलाया कि सीताराम दास महाराज उसका काम करा देगें, विनोद के कहने पर सर्किट हाउस पहुंची किशोरी के साथ सीताराम दास ने कमरा नम्बर चार में बलात्कार किया है.

Tags:    

Similar News